Breaking News

एकेटीयू करायेगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट…

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU)पहली बार डॉ अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2023-24 कराने जा रहा है।

👉ओमान में रहने वाले भारतीय समुदाय से मिलेंगे मुरलीधरन

कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय के निर्देशन में इस खेल प्रतियोगिता में पहली बार प्रदेश के दो तकनीकी विश्वविद्यालय मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के छात्र भी हिस्सा लेंगे।

एकेटीयू करायेगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट…

गोरखपुर जोन के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर को जोनल सेंटर बनाया गया है। यहां फेस्ट की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होंगी।

इस सेंटर पर होने वाली प्रतिस्पर्धा में विश्वविद्यालय से संबद्ध गोरखपुर जोन के तहत आने वाले संस्थान और एमएमटीयू के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। वहीं, हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं लखनऊ जोन के जोनल सेंटर पर प्रतिभाग करेंगे।

👉भारत ब्रिटेन के बीच हुआ ‘टू प्लस टू’ विदेश एवं रक्षा संवाद

डॉ. अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 2023-24 का आयोजन जोनल स्तर पर 3 व 4 नवंबर और स्टेट लेवल पर 1 और 2 दिसंबर को होगा। इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में आठ जोनल सेंटर बनाये गये हैं।

इसमें आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज में जोनल सेंटर बनाए गये है। फेस्ट में एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबाल खेल की प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...