लखनऊ। साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव के समस्त कार्यक्रम डी ए वी इंटर के कॉलेज मैदान एवं ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरू नानक देव जी नाका हिंडोला में ही मनाए जाएंगे। यह जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने दी।
उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर 2022 को दोपहर 1.00 बजे से एक भव्य नगर कीर्तन गुरूद्वारा साहिब आरम्भ होगा जो नाका हिंडोला,गुरू नानक मार्केट,चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग,बांसमंडी,लाटुश रोड, श्रीराम रोड, गणेश गंज, नाका हिंडोला होता हुआ गुरूद्वारा साहिब वापस पहुँचगा। इस अवसर पर पंजाब हसदा बैंड अपनी मधुर धुनों एवं बाबा दीप सिंह जी गतका ग्रुप अमरोहा अपनी कलाओं के जौहर दिखाएंगे।
कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि दिनांक 28 दिसम्बर को गुरूद्वारा नाका हिंडोला में एवं दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को डीएवी इंटर कालेज के मैदान में श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा। महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू ने बताया कि इस अवसर पर पंथ प्रसिद्द रागी जत्थे भाई कारज सिंह जी हजूरी रागी श्री अमृतसर साहिब, भाई जगतपाल सिंह जी जम्मू वाले, ज्ञानी हरनाम सिंह जी मुख्य ग्रंथी गुरूद्वारा सीस गंज दिल्ली वाले विशेष रूप से पधार रहें हैं। 29 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे से श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर के पाँच प्यारों द्वारा अमृत संचार भी करवाया जायेगा। गुरू का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी