Breaking News

अमेरिकंस का जॉब पर पहला अधिकार : ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने H-1B वीजा रूल्स को सख्त करते हुए एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किये हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकियों के हितों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता। ट्रम्प ने कहा कि हमारे इमिग्रेशन सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से ही यहां के लोगों की नौकरियां दूसरे देशों के लोगों को मिल रही है। कंपनियां कम वेतन देने के चक्कर में विदेशियों को जॉब पर रख लेती हैं जिससे अमेरिकंस को नौकरियां नहीं मिल पाती हैं,लेकिन अब ऐसा नही होगा।
अमेरिकी प्रेसिडेंट के मुताबिक, मौजूदा समय में H-1B वीजा लॉटरी सिस्टम के तहत दिया जाता है, जोकि गलत है। उन्होंने कहा वीजा ज्यादा अनुभवी और हाईएस्ट पेड एप्लीकेंट्स को ही दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कंपनियों की मनमानी बिलकुल भी नही चलेगी,जो अबतक हो रहा था, वैसा बिलकुल भी नही चलेगा। ट्रम्प ने कहा, “बाई अमेरिकन, हायर अमेरिकन” की पॉलिसी को सख्ती से लागू किया जायेगा।”

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...