Breaking News

औरैया: 16 नए कोरोना संक्रमित मिले

औरैया। जनपद में सोमवार को 16 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1738 हो गई है। जबकि 16 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1353 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में एक स्वास्थ्य व एक पुलिस कर्मी समेत 16 मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं।

जिनमें औरैया शहर क्षेत्र के मोहल्ला हलवाईखाना में तीन, बनारसीदास व कस्बा बिधूना के आर्यनगर में दो-दो, औरैया के मोहल्ला सत्तेष्वर व संयुक्त जिला चिकित्सालय, अयाना, दिबियापुर के बीरअब्दुल हमीद नगर, बिधूना के डोडापुर, एरवाकटरा के किषनीरोड़, सहार के थुलपिया, अछल्दा के हरी बजार व थाना अछल्दा में एक-एक मरीज पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि आज 16 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 11 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1738 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1353 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 368 मरीज एक्टिव हैं। जबकि मृतक मरीजों की संख्या 17 है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 1121 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 521, आरटीपीसीआर के 578 व ट्रू नाॅट के 22 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 35202 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 32366 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1799 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

जिले में कोरोना मीटर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 35202
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 32366
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -1799
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -1738
अब तक ठीक हुये मरीज – 1353
सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज – 16
सोमवार को ठीक हुये मरीज -16
सोमवार को लिये गये सैम्पल – 1121
एक्टिव केसो की संख्या -368
मृत्यु केस – 17

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...