Breaking News

Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन 10 मार्च को करेगा एंट्री, 18 GB रैम वाला दुनिया का पहला फोन होगा

समय के साथ-साथ स्मार्टफोन में टेक्नोलॉजी और भी ज्यादा एडवांस होती जा रही है. हम बात कर रहे हैं Asus ROG Phone 5 स्मार्टफोन की. ये फोन आधिकारिक तौर पर 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. फोन की खासियत इसकी 18 GB रैम है. इतनी ज्यादा रैम देने वाला ये दुनिया का पहला फोन होगा. इसके अलावा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में दमदार प्रोसेसर Qualcomm के हाई एंड Snapdragon 888 मोबाइल चिपसेट दी जाएगी.

10 मार्च को होगा लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Asus ROG 5 एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ये फोन ROG Phone 3 का ही वर्जन माना जा रहा है. आसुस का ये फोन 10 मार्च को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये फोन भारत में कब एंट्री करेगा.

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
अगर Asus ROG Phone 5 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. क्योंकि ये फोन एक गेमिंग फोन है इसलिए ये दमदार प्रोसेसर Snapdragon 888 SoC से लैस होगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. आसुस के इस फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. Ausu ROG Phone 5 की कीमत 1000 से 1100 डॉलर के आस-पास हो सकती है.

Samsung Galaxy M12 भी होगा लॉन्च
Asus ROG Phone 5 के अलावा इस महीने Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन भी लॉन्च होने जा रहा है. ये फोन Samsung Galaxy M11 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.

अगर कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M12 की भारत में कीमत 12,000 रुपये से कम हो सकती है. फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल का है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन एंड्रॉयड ओएस बेस्ड One UI Core पर बेस्ड है. फोन में TFT इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है. इसमें Exynos 850 प्रोसेसर और तीन वैरिएंट दिए गए हैं. जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज, 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. आप चाहें तो स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं.

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...