Breaking News

भारत और न्यूजीलैंड के पहले मैच में फैंस के लिए आई बुरी खबर, पवेलियन लौटे शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है.टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के अपने तीनों बल्लेबाजों के विकेट खो दिए हैं.

मयंक अग्रवाल (13 रन), शुभमन गिल (52) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन का शिकार बने. चेतेश्वर पुजारा (26) को टीम साउदी ने आउट किया. तीनों ही बल्लेबाजों ने विकेट पर जमने के बाद अपने विकेट गंवाए. क्रीज पर कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) और श्रेयस अय्यर (0) मौजूद हैं.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 21 टेस्ट सीरीज खेली गईं. इनमें टीम इंडिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 6 सीरीज जीतीं, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं. इसके अलावा एक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी है, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था.

कुल मिलाकर अब तक दोनों टीमों के बीच में 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें भारत को 21 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच 26 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. यानी कुल आंकड़ों में न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया हावी रही है.

About News Room lko

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के ...