कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब जानने के लिए देश के लाखों लोग बाहुबली-2 का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे हैं। लोगों की उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगा या जा सकता है कि फिल्म रिलीज से पहले ही इसने अपने बजट से दोगुनी कमाई कर दी है ।
28 अप्रैल को उसकी प्रस्तावित रिलीज से पहले यह कमाई फिल्म के सेटेलाइट व अन्य अधिकारों को बेचकर हुई है । बाहुबली -1 ने दुनिया भर में कुल 650 करोड़ रुपए कमाए थे । अब बाहुबली दो ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ का आँकड़ा छू लिया है। ऐसे में फिल्म विशेषज्ञों का अनुमान है की कमाई का हजार करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली यह देश की पहली फिल्म हो सकती है।
विशालकाय बजट:-
फिल्म के पहले भाग की भव्यता ने दुनिया भर के दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था। 180 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने बाक्स आँफिस में कई रिकॉर्ड तोड़े।अब बाहुबली 2 पहली फिल्म से कहीं ज्यादा बजट में बनकर तैयार हुई है। इसका वजट 250 करोड़ रुपए है।
रिकार्ड संख्या में रिलीज:–
बाहुबली 1 दुनिया में तमिल तेलुगू मालयालम और हिंदी भाषा में 4000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी । बाहुबली 2 सिर्फ भारत में ही 6,000 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी।
हजार करोड़ पार:-
ट्रेंड समीक्षकों के मुताबिक बाहुबली 1 ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड रुपए कमाए और कुल 650 करोड़ रुपए की कमाई की। अगर बाहुबली 2 भी रिलीज के दिन इतनी कमाई कर लेती है तो सिर्फ थिएटर और मल्टीप्लेक्स में से 750 करोड रुपए की संभावित आय कर लेगी इसमें रिलीज के पहले की 500 को रुपए की कमाई मिलाकर कुल आंकड़ा हजार करोड रुपए के पार हो सकता है ।
4 D फार्मेट:-
एक बेहतर पिक्चर गुणवत्ता के लिए यह अत्याधुनिक 4 के भ्क् फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। इसके लिए देशभर की 200 स्क्रीन 4 के प्रोजेक्टर से लैस की जा रही है।
जबरदस्त कमाई वाली फिल्में
धूम-3 (542 करोड़)
सुल्तान (584 करोड़)
बजरंगी भाईजान (626 करोड़)
बाहुबली 1 (650 करोड़)
दंगल (730 करोड़)
पीके (792 करोड़ )
संकलन: डॉ. जितेंन्द्र तिवारी