Breaking News

बापू करोड़ों लोगों के लिए आशा की एक किरण- सतीश महाना

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री आज भी विश्व में उन लाखों-करोड़ों लोगों के लिए आशा की एक किरण हैं जो समानता, सम्मान, समावेश और सशक्तीकरण से भरपूर जीवन जीना चाहते हैं। विरले ही लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने मानव समाज पर इनके जैसा गहरा प्रभाव छोड़ा हो। महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री ने भारत को सही अर्थों में सिद्धांत और व्यवहार से जोड़ा था।

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री कीे जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुये नमन किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि बापू एवं लालबहादुर शास्त्री का समानता और समावेशी विकास का सिद्धांत आखिरी पायदान पर रह रहे लाखों लोगों के लिए समृद्धि के एक नए युग का सूत्रपात कर सकता है।

रिपोर्ट-शाश्वत तिवारी 

About Samar Saleel

Check Also

यूपी सरकार के मंत्री बोले- वोटबैंक के चक्कर में अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे अखिलेश

Lucknow। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा पिछले दिनों गौशालाओं को ...