Breaking News

राम के आदर्श का अनुकरण करके ही साकार हो सकती है रामराज्य की परिकल्पना: स्वामी गवेन्द्रानन्द

सताँव/रायबरेली। “जो राष्ट्र का मंगल करें, वह श्रीराम हैं, जो लोकमंगल की कामना करें, वह श्रीराम हैं। आदर्शवादी, मर्यादित व्यक्तित्व भी श्रीराम हैं।” समूची श्रष्टि का श्रीराम के रूप में दर्शन करने वाले आगरा पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी गवेन्द्रानन्द जी सरस्वती ने कहा कि राम के आदर्श का अनुकरण करके ही रामराज्य की परिकल्पना की जा सकती है।

स्वामी गवेन्द्रानन्द जी महराज आईएफएफडीसी द्वारा संचालित मलिकमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति लिमिटेड परिसर में आयोजित एक दिवसीय श्रीराम कथा में बतौर मुख्य वक्ता प्रवचन कर रहे थे। उन्होने बताया कि जो जीवन भर संघर्षों से जूझता रहा, वह श्रीराम हैं। वानर जाति को साथ लेकर जो लंकापति रावण का दमन करे वह श्रीराम हैं। जहाँ नीति है, वहाँ श्रीराम हैं, जहाँ धर्म है, वहाँ श्रीराम हैं। उन्होने कहा कि सनातन धर्म और मानवता के प्रति पतित होती विचारधारा को संवारने के लिए श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है।

आईएफएफडीसी के पूर्व निदेशक विजय बहादुर सिंह व मौजूदा डायरेक्टर उनकी पत्नी राजपतीं सिंह द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय रामकथा में जालौन के सन्त ईश्वरदास बृह्मचारी व अयोध्या से पधारे सन्त रामदास जी महराज ने भी अपने प्रवचनों के माध्यम से धर्म, अध्यात्म एवम् नीति की त्रिवेणी प्रवाहित की। श्री ग्रुप के चेयरमैन मनोज द्विवेदी (दादा श्री) ने भण्डारे के पूर्व हुये हवन मे पूर्णाहुति समर्पित की। मनोज द्विवेदी ने वानिकी परिसर में विराजमान श्री सीताराम मंदिर व श्री दयालेश्वर महादेव मन्दिर का पूरी तरह सुन्दरीकरण कराने की घोषणा की और कहा कि दोनों मन्दिरों के बीच बने चबूतरे पर रखे टीनशेड की जगह पक्की छत बनायी जायेगी और उसे भी विधिवत सुन्दरीकृत किया जायेगा।

बाद में करीब दो सौ साधु-सन्यासियों को भोजन, वस्त्र व दान दक्षिणा देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ आरम्भ हुये विशाल भण्डारे में देर रात तक हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

भण्डारे में हरचन्दपुर के पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र विक्रम सिंह (पंजाबी सिंह), पूर्व विधायक गजाधर सिंह, पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवगणेश लोधी के पुत्र राहुल लोधी, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बब्लू सिंह, जिला पंचायत सदस्य राघवेन्द्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक हरीश चन्द्र दीक्षित, वरिष्ठ प्रबन्धक रणञ्जय सिंह, सताँव शाखा प्रबन्धक बेद प्रकाश पाण्डेय, आईएफएफडीसी के उप महाप्रबन्धक एससी दीक्षित, परियोजना प्रबन्धक आरके द्विवेदी, संचालक छोटेलाल पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष गुरु प्रसाद तिवारी, जिला विपणन अधिकारी पीके भरद्वाज, मीरा श्रीवास्तव, पूर्व वन संरक्षक एसपी सिंह, इफको प्रतिनिधि अशोक कुमार, मलिकमऊ चौबारा प्रधान प्रतिनिधि विनोद त्रिवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश सिंह के भाई दिनेश सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण जीवन तिवारी, मवई (उन्नाव) के प्रधान प्रतिनिधि राम मिलन सिंह, कौशल पाण्डेय, मलिकमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति के सचिव रिजवान अहमद कंदरावां समिति अध्यक्ष दिनेश सिंह समेत अनेक गणमान्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मलिकमऊ चौबारा समिति की अध्यक्ष राजपती सिंह, उनके पति विजय बहादुर सिंह, पुत्र संजय सिंह, अजय सिंह व धनञ्जय सिंह ने भण्डारे में आये प्रत्येक धर्मानुरागी का तहे दिल से स्वागत किया। विजय बहादुर सिंह व परिजनों ने सभी के प्रति बार बार कृतज्ञता व्यक्त की।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 24 अप्रैल 2024

मेष राशि:  मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन नुकसानदेह रहेगा। पारिवारिक बातों को ...