रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) यूं ही टीवी इंडस्ट्री का सबसे विवादित शो नहीं बोला जाता। इस शो के हर सीजन में कोई न कोई बड़ा बवाल देखने को मिल ही जाता है। हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में भी ऐसा ही एक बवाल प्रारम्भ हो चुका है। ये ताजा टकराव इस कदर बढ़ गया है कि सोशल मीडिया पर इसे बंद करने की मांग की जा रही है। ट्विटर पर कल से कुछ हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। इन हैशटैग के जरिए लोग ‘बिग बॉस 13’ को जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं इस विरोध के पीछे जो वजह वो वाकई चौंकाने वाली है।
ट्विटर पर कल रात से #UnsubscribeColoursTV, #Boycott_BigBoss, #JehadFelataBigBoss जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। व तो व कई लोग तो सलमान खान को ब्लॉक करके स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। ऐसे हैशटैग के ट्रेंड होने के पीछे ‘बिग बॉस’ का नया सेटअप है।
ये है वजह
दरअसल, इस बार सलमान खान ने कंटेस्टेंट के घर में एंट्री करने से पहले ही ये तय कर दिया था कि उनका BFF(बैड फ्रेंड फॉरएवर) कौन होगा। BFF वाले कॉन्सेप्ट के तहत इस बार एक बेड पर दो लोग साथ में सोएंगे। वहीं आरंभ से ही ही ‘बिग बॉस 13’ में एक लड़का व एक लड़की साथ में बेड शेयर कर रहे हैं। लोग इसी फॉर्मेट का विरोध कर रहे हैं।
भाजपा नेता का ट्वीट
बीजेपी नेता ने किया विरोध
बिग बॉस 13 को लेकर भाजपा के नेता सत्यदेव पचौरी ने नाराजगी भरा ट्विटर हैंडल से लिखा है है। उन्होंने लिखा- ‘बिग बॉस नहीं है ये, अय्याशी का अड्डा बना रहे हैं, ऐसे शो का पूर्ण रूप से विरोध व इसे बंद करना चाहिए। खैर मैंने आज तक इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है बस ऐसे ही जानकारी मिलती है। ऐसे प्रोगामों को देख कर समाज में गंदगी फैल रही है इस पर तुरंत बैन लगना चाहिए। #UnsubscribeColoursTV’।