फ्रांस में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बताया जा रहा है कि देश में कोरोना की पांचवीं लहर जल्द दी दस्तक दे सकती है, इसलिए सभी को सावधान व सतर्क रहने की दरकार है।
उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले अक्तूबर मध्य से लगातार बढ़ रहे हैं। ओलिवियर ने कहा कि ज्यादा वैक्सीनेशन, मास्क और स्वच्छता उपायों के साथ हम पांचवीं लहर का सामना मजबूती के साथ कर सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि हम इस महामारी को पूरी तरह से हरा दें।फ्रांस में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 लाख 46 हजार हैं। कोरोना के कारण देश में 1 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।