Breaking News

खेल सचिव रवि मित्तल का बड़ा ऐलान, 2020 जनवरी में सरकार करने जा रही ये काम

खेल सचिव रवि मित्तल ने आज शनिवार को कहा कि सरकार अगले साल जनवरी में एक ऐसा ऐप लांच करने की योजना बना रही है, जिससे लोगों को अपने फिटनेस स्तर को जांचने और सुधार करने में सहायता मिलेगी. मित्तल ने ‘एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन’ की प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘हम अगले साल एक फिट इंडिया एप लांच करने की योजना बना रहे हैं, यह किसी अन्य स्वास्थ्य एप की तरह ही होगा, किन्तु मुख्य चीज होगी कि इसमें हर कोई अपनी फिटनेस का आकलन कर सकेगा.’

उन्होंने कहा कि, ‘हम जनवरी में किसी भी वक़्त इस एप को लांच कर सकते है. मैं इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों से आग्रह करूंगा कि वे इस एप पर आयें और अपनी फिटनेस चेक करें. यदि आप हर महीने अपनी फिटनेस की जांच करोगे तो इससे आपकी फिटनेस सुधरेगी.’ एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में विश्व के शीर्ष धावक हिस्सा लेंगे जिसमें गत चैम्पियन इथोपिया के एंडामलाक बेलिहू और सेहे गेमेचू शामिल हैं. कोरोना महामारी के दौरान आयोजित होने वाली यह भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता होगी.

मित्तल ने प्रतियोगिता को बधाई देते हुए कहा कि, ‘इस तरह की प्रतियोगितायें हमें यह समझने में सहायता करेंगी कि चीजें धीरे धीरे सामान्य हो रही हैं, यदि हमें ओलंपिक में पदक जीतने हैं तो हमें अपने आप को बदलना होगा, कोरोना वायरस के लिये हम कितने लंबे समय तक खुद को रोक सकते हैं. इसलिये इस तरह की प्रतियोगितायें हमारे दिमाग को मजबूत करने में सहायता करेंगी.’

About Aditya Jaiswal

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...