International Desk। गाजा (Gaza) में एक बार फिर बमबारी (Bombing) और चीखें सुनाई पड़ने लगी हैं। इजरायल (Israel) ने गाजा पर पूरी ताकत (full force) से फिर हमला (Attacks) शुरू कर दिया है। इजरायल अपने बंधकों की वापसी (Return of Its Hostages) और हमास को सत्ता से हटाने (Removing Hamas From Power) के लिए प्रतिबद्ध है। इजरायल ने गुरुवार 20 मार्च को गाजा पर भीषण बमबारी करते हुए जमीनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस ताजा हमले में सैकड़ों फिलिस्तीनियों के मारे जाने की आशंका है। इजरायल ने गत 18 मार्च को तड़के गाजा पर हवाई हमले शुरू किये थे, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए थे।
आज 20 मार्च को तड़के गाजा स्थित खान यूनिस के पास इजरायली बमबारी में कम से कम 10 और लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हुए हैं। इजराइल ने सीजफायर को बनाए रखने की अन्तराष्ट्रीय अपीलों को नकार दिया है। इजरायल के ताजा हमले के बाद गाजा से तमाम लोगों की अपने परिजनों के शवों को खोजने की तस्वीरें भी आ रही हैं।
एक दिन पहले ही इजरायली सेना ने अपनी सुरक्षा परिधि का विस्तार करने, उत्तर व दक्षिण के बीच बफर जोन बनाने के लिए गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है। इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक वीडियो के जरिये गाजा के निवासियों को संबोधित करते हुए उन्हें तत्काल युद्ध क्षेत्र खाली करने की चेतावनी भी दी है। इस चेतावनी के बाद गाजा की सड़कों पर तमाम लोगों की भीड़ अपने छोटे बच्चों हुए जरूरी सामानों के साथ जाते हुए नजर आ रहे हैं।
गाजा में युद्धविराम के बाद इस्राइल का सबसे बड़ा हवाई हमला, कम से कम 413 लोगों की मौत
गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच सीजफायर एक सप्ताह पूर्व ही टूट चुका है। इजरायली सेना गाजा पर लगातार बमबारी कर रही है। 18 मार्च को भी गाजा पर इजरायल ने बड़ा हमला किया था, जिसमें 400 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इजरायल अंतर्राष्ट्रीय अपीलों को भी अनसुना कर रहा है। फिलहाल, इजरायल का सख्त रुख फिलिस्तीन और हमास के साथ ही मानवता के लिए भी वीभत्स है।