Breaking News

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार की ये मांग , कहा फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को दिल्ली में करे Tax फ्री

भाजपा की दिल्ली इकाई ने रविवार को मांग की कि आम आदमी पार्टी सरकार फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करे। भाजपा ने यह भी कहा कि सरकार को दिल्ली में 15-16 साल के उम्र की लड़कियों के लिए इसकी विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करनी चाहिए।

कपूर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को खुद देखकर फिल्म को प्रोत्साहित करना चाहिए और इसको टैक्स से मुक्त करना चाहिए। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को केवल बालिगों को देखने के लिए ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है जबकि समाज में 15 से 16 साल की लड़कियों पर लव जिहाद का खतरा सबसे बड़ा है।

अतः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिल्म सेंसर बोर्ड को संपर्क करके इसे दिल्ली के लिए ‘यू-ए’ सर्टिफिकेट दिलवाएं ताकि संवेदनशील वर्ग की लड़कियों को यह फिल्म दिखाकर उन्हें जागरूक किया जा सके।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा- यह फिल्म ‘लव जिहाद’, ‘धर्म परिवर्तन’ और मासूम लड़कियों को आतंकवाद में धकेलने जैसे गंभीर मसले पर आधारित है।

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...