Breaking News

भाजपा नेत्री मंजू सिंह बनीं बिधूना के शेर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर की प्रबंधक

बिधूना/औरैया। सरस्वती शिक्षा परिषद द्वारा बिधूना नगर में संचालित शेर सिंह सरस्वती शिशु और सरस्वती विद्या मंदिर की प्रबंध कारिणी समिति के हुए चुनाव में मंजू सिंह (पूर्व सदस्य जिला पंचायत) को प्रबंधक चुना गया है। इसके अलावा 12 अन्य को प्रबंध समिति का पदाधिकारी व सदस्य चयनित किया गया है। चुनाव के बाद नव निर्वाचित प्रबंधक का स्वागत किया गया।

भाजपा नेत्री मंजू सिंह बनीं बिधूना के शेर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर की प्रबंधक

सरस्वती शिक्षा परिषद द्वारा नामित चुनाव अधिकारी डा. नरेंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में नगर में स्थित शेर सिंह सरस्वती शिशु और सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में प्रबंध कारिणी समिति का चुनाव हुआ। चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रबंध कारिणी समिति में महेश चंद्र चतुर्वेदी को अध्यक्ष, मथुरा प्रसाद शंखबार को उपाध्यक्ष, श्रीमती मंजू सिंह सेंगर को प्रबंधक, डा. बागीश गुप्ता को सह प्रबंधक, अशोक कुमार सिंह चौहान सभासद को कोषाध्यक्ष के अलावा मुंशी लाल शाक्य, रघुवीर चन्द्र चोपड़ा, अनिल कुमार पाण्डेय, श्रीकांत पाल व अनिल कुमार शुक्ला को सदस्य चुना गया। इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कृष्ण त्रिवेदी पदेन सदस्य रहेंगे। जबकि राम प्रकाश पोरवाल को प्रांतीय प्रतिनिधि चुना गया।

भाजपा नेत्री मंजू सिंह बनीं बिधूना के शेर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर की प्रबंधक

चुनाव प्रक्रिया के बाद सरस्वती शिक्षा परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों में प्रांतीय निरीक्षक आत्मानंद व संभाग निरीक्षक अजय दुबे एवं चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रबंधक श्रीमती मंजू सिंह को साल उढ़ा कर सम्मानित किया। बाद में प्रबंधक मंजू सिंह ने सरस्वती शिक्षा परिषद के सभी पदाधिकारी को साल उढ़ा कर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

👉  रामलला के बदले गए वस्त्र, गर्मी बढ़ने पर पहनाए गए गोटेदार सूती कपड़े, भोग में अभी बदलाव नहीं

भाजपा नेत्री मंजू सिंह बनीं बिधूना के शेर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर की प्रबंधक

मंजू सिंह को बिधूना के शेर सिंह सरस्वती शिशु मंदिर और सरस्वती विद्या मंदिर का प्रबंधक चुने जाने पर ब्लाक प्रमुख बिधूना के प्रतिनिधि आदर्श सिंह सेंगर, भाजपा के जिला मंत्री लाल सिंह सेंगर, जनता इंटर कालेज रूरूगंज के प्रबंधक नीरज सिंह सेंगर, सहकारी संघ रूरूगंज के अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह कुशवाह कल्लू, संदीप सिंह, राहुल तिवारी, बीरू भदौरिया, अरूण प्रताप सिंह भदौरिया मोनू, रिंकू पाल, प्रबल प्रताप सिंह सेंगर पिंटू आदि ने बधाई दी है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...