फिरोजबाद । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को पहली पाली की Board Examination बोर्ड परीक्षा में पी.ड़ी. जैन इंटर कॉलेज, कस्तूरबा इंटर कॉलेज, एस आर के इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज और श्रीमती गोमा देवी ठाकुर दास इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया।
डीएम ने Board Examination के निरीक्षण में
यूपी Board Examination के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को पी.ड़ी. जैन इंटर कॉलेज में कुछ कक्षों के कैमरे ठीक प्रकार से कार्य करते नहीं मिले। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी कैमरों को तत्काल सही करावाकर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।
- जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी दशा में रिकार्डिंग बंद नही होनी चाहियें ।
- अन्यथा केंद्र व्यवस्थापक पूरी तरीके से जिम्मेदार होंगे।
- उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पुरानी क्लिपिंग भी देखी।
- उसकी सीडी प्रतिदिन कंट्रोल रूम भेजने के निर्देश दिए।
- उन्होंने छात्रों के एडमिट कार्डो को भी गहनतापूर्वक चेक करके सिटिंग व्यवस्था से मिलान करवाया।
- ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए की ।
- ठीक प्रकार से चेकिंग के उपरान्त छात्रों को परीक्षा कक्ष मेें जूता पहनने की अनुमति दी जा सकती है।
यह भी पढ़े –Villagers : परेशान हो कर पकड़ी 90 गाय