बैंकॉक के एक सैन्य अस्पताल में आज हुए बम विस्फोट में 25 लोग घायल हो गए। तीन वर्ष पहले इसी दिन सेना ने यहां तख्तापलट किया था। डिप्टी नेशनल पुलिस चीफ श्रीवारा रंगसीब्रहम्नकुल ने बताया कि जांचकर्ताओं को फ्रामांगकुतकलाओ अस्पताल में घटनास्थल से बैटरियां और तार मिले। उन्होंने कहा, ‘‘अब हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह बम था।’’ सरकारी प्रवक्ता सेनसेर्न केवकुमनर्द ने बताया कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं लेकिन ज्यादातर पीड़ितों को मामूली चोट लगी है।
अभी यह साफ नहीं है कि विस्फोट के पीछे किसका हाथ है और वर्ष 2014 में हुए सैन्य तख्तापलट से इसका क्या संबंध है। तब सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार का तख्तापलट कर दिया था। सेनसेर्न ने कहा, ‘‘इस घटना को किन्हीं और घटनाओं से कृपया ना जोड़ें क्योंकि हो सकता है कि इनका आपस में संबंध हो, हो सकता है कि कोई संबंध ना हो। हमें इंतजार करना होगा जब तक कि अधिकारी क्षेत्र में निगरानी कैमरों से विस्तृत जानकारी नहीं जुटा लेते।’’ फ्रामांगकुतकलाओ सेना द्वारा संचालित अस्पताल है जिसमें आम नागरिक भी इलाज करवा सकते हैं।