Breaking News

नियमित योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : कपिल देव अग्रवाल

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी समेत यूपी के बड़े नेताओं की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रतिक्रिया आई है।

नियमित योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : कपिल देव अग्रवाल

सीएम योगी ने कहा, “समस्त प्रदेश वासियों एवं योग साधकों को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं। आइए, आध्यात्मिक उन्नयन, शारीरिक व मानसिक सशक्तिकरण एवं ‘ऊर्जावान व स्वस्थ भारत’ के निर्माण हेतु योग को अपने जीवन में अपनाएं, इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु संकल्पित हों।”

👉अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया योग, कहा विरासत पर करें गौरव

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद मुज्जफरनगर में योग किया। कौशल विकास मंत्री ने प्रदेशवासियों को 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी है।

नियमित योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं : कपिल देव अग्रवाल

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भर में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शृंगार गौरी समेत ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों में सुनवाई टली, अब 20 जुलाई की पड़ी तारीख

वाराणसी:  ज्ञानवापी से जुड़े शृंगार गौरी समेत तीन मामलों में सुनवाई टल गई। जिला जज ...