लखनऊ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में इंजीनियरिंग संकाय के 08 छात्रों का प्लेसमेंट एयरडिट सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हुआ। जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के तीन छात्रों प्रशांत कुमार सिंह, सचिन कुमार एवं साक्षी प्रजापति, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की एक छात्रा साक्षी वर्मा और बीसीए के तीन छात्रों नितेश कुमार झा, नितेश यादव एवं आकर्षी रोहतगी और एमसीए के छात्र आकाश अग्रवाल का चयन सॉफ्टवेयर इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ।
इंजीनियरिंग संकाय के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कंपनी ने छात्रों को अधिकतम 5 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं इंजीनियरिंग संकाय के इंचार्ज प्रो. आरएस गुप्ता ने चयनित छात्रों को बधाई दी।