Breaking News

कप्तान ने 24 रन बनाते ही हासिल की बड़ी उपलब्धि एबी डी विलियर्स को छोड़ा पीछे

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया और धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ही ओपनर्स रोहित शर्मा और शुममन गिल ने 95 रनों की साझेदारी की। वहीं इस मैच में रोहित शर्मा ने 24 रन बनाते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है और एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इस मैच से पहले रोहित शर्मा 230 ईनिंग में 9554 रन बनाकर 18वें नंबर पर थे। वे 17वें नंबर पर मौजूद एबी डी विलियर्स से सिर्फ 24 रन पीछे थे जिनके 9577 रन थे। वहीं इस मैच में रोहित ने ये आंकड़ा पार कर लिया है और 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके साथ ही वे इस लिस्ट में 17वें नंबर पर आ गए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है। सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों की 452 ईनिंग्स में 18426 रन बनाए थे। इसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज हैं।

सचिन के रिकॉर्ड को अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। दूसरे स्थान पर श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा हैं। जिन्होंने 404 मैचों की 380 ईनिंग में 14234 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के नाम 375 मैचों में 13704 रन दर्ज हैं। इसके बाद श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या का नाम है। चौथे स्थान पर काबिज जयसूर्या ने 445 मैचों में 13430 रन बनाए थे। पांचवें स्थान के बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 448 मैचों में 12650 रन बनाए थे। एक्टिव बल्लेबाज विराट कोहली 12584 रनों के साथ छठे स्थान पर काबिज हैं।

1. सचिन तेंदुलकर – 18426 रन

2. कुमार संगाकारा- 14234 रन

3.रिकी पोंटिंग- 13704 रन

4.सनत जयसूर्या- 13430 रन

5.महेला जयवर्धने- 12650 रन

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (सी), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

About News Room lko

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...