लखनऊ-राजधानी के सरोजनीनगर थानाक्षेत्र में रविवार देर रात बेखौफ़ बदमशों ने एक किसान के घर धावा बोलकर नगदी समेत जेवरात पार कर दिए । अनुमान लगाया जा रहा है की बदमाश देर रात छत के रास्ते किसान के घर दाखिल हुए व हजारो रूपये की नगदी व गहने पार कर दिए। सूचना पर पहुंची अभियोग पंजीकृत कर
प्राप्त जानकारी के अनुसाए सरोजनीनगर थानाक्षेत्र के अनौरा गांव निवासी किसान महेश यादव सहित उनके घर के सभी सदस्य रविवार देरशाम खाना खाने के बाद अपने मकान के अगले हिस्से में बने कमरों में सो गये। देर रात बेखौफ़ चोर छत के रास्ते जीने के सहारे घर के आंगन में दाखिल हुए चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में मौजूद कमरे को खंगाल डाला।
किसान महेश ने बताया की सोमवार सुबह सोकर उठा तो कमरे का दरवाजा खुला देख होश उड़ गये। अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ था । बक़ौल महेश घर से 13 हजार रूपये व करीब 80 हजार रूपयेे कीमत के गहने चोर चुरा ले गए है ।