Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित किया गया स्वच्छ स्टेशन दिवस

लखनऊ। भारतीय रेल में मनाये जा रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा-2022’ के अर्न्तगत आज मण्डल के गोरखपुर जं., लखनऊ जं., ऐशबाग जं., बादशाहनगर, गोमतीनगर, बुढ़वल, जरवलरोड, करनैलगंज, गोण्डा जं., बस्ती, खलीलाबाद, मनकापुर, सीतापुर, मैलानी, नानपारा, लखीमपुर, बभनान, बलरामपुर, आनन्दनगर, बढ़नी, महमूदाबाद (अवध), तहसील फतेहपुर, मसकनवां, नौतनवां, पलियांकला, तुलसीपुर, बेलराया, गोला गोकरननाथ, हरगांव, मोहिबुल्लापुर, नेपालगंज रोड, सिधौली एवं बहराइच आदि विभिन्न स्टेशनों पर गहन साफ-सफाई हेतु ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’, का आयोजन किया गया।

इस दौरान रेलवे अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मचारियों ने साथ में स्वच्छता की शपथ ली तथा उक्त रेलवे स्टेशनों पर सरकूलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, प्रतीक्षालय, फुटओवर ब्रिज, वाहन पार्किग आदि स्थानों पर गहन सफाई हेतु विशेष अभियान चलाया तथा स्वच्छता से संबंधित उपकरणों एवं संयंत्रो की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता, स्वच्छता संयंत्रों एवं औजा़रो के उचित रखरखाव तथा कूड़े एवं कचरे का वर्गीकरण के आधार पर संग्रह एवं निस्तारण किया गया।

स्टेशनों के प्लेटफार्मो पर उपलब्ध शौचालयों, पेयजल बूथों तथा यात्रियों के बैठनें हेतु बेंचो की सफाई एवं डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। मनकापुर स्टेशन पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में रेलकर्मियों, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, स्थानीय इंटर कॉलेज के छात्रों तथा एन सी सी कैडेटों ने स्टेशन की साफ सफाई में श्रमदान किया।

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान यात्रियों एवं कर्मचारियों को ’प्रभात फेरी’ व स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ ,बैनर, पोस्टर तथा स्लोगन व सोशल मीडिया के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एस.एम.एस. के माध्यम से मोबाइल फोन धारको को स्वच्छता संदेश- “स्वच्छता में निभाना है हर एक को भागीदारी, क्योंकि स्वच्छता है हर एक की जिम्मेदारी, आइयें हम सब स्वच्छता को अपनाये एवं अपने देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायें’’ प्रसारित किया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत 18 सितम्बर 2022 को ’’स्वच्छ रेलगाड़ी’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में मनाई गयी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती मनाई गयी। जिसके उपलक्ष्य में पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया तथा प्रसाद का वितरण हुआ। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री व अन्य शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...