Breaking News

भ्रष्टाचार पर चला सीएम योगी का हंटर, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ सस्पेंड; एक वसूलीबाज गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को भ्रष्टाचार पर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार के मामले में इन्वेस्ट यूपी के सीईओ आईएएस अभिषेक प्रकाश (Abhishek Prakash IAS) को सस्पेंड कर दिया गया है। एक वसूलीबाज निकांत जैन (Nikant Jain) को गिरफ्तार किया गया है। मामले में उद्यमी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

आधी आबादी को दिया जा रहा है पूरा अधिकार : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

भ्रष्टाचार पर चला सीएम योगी का हंटर, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ सस्पेंड; एक वसूलीबाज गिरफ्तार

शिकायत कर्ता विश्वजीत दत्त (Vishwajit Dutt) ने शिकायत में कहा कि हमारा ग्रुप उत्तर प्रदेश में सोलर सेल तथा सोलर ऊर्जा से संबंधित कल पुर्जे बनाने का संयंत्र की इकाई की स्थापना करना चाहता है। इसके लिए हमने इन्वेस्ट यूपी के कार्यालय तथा ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा था। इसके संबंध में मूल्यांकन समिति की बैठक हुई थी।

इसमें हमारे प्रकरण के विचार से पूर्व मुझे इन्वेस्ट यूपी के वरिष्ट अधिकारी ने एक प्राइवेट व्यक्ति निकांत जैन का नंबर दिया। कहा कि उससे बात कर लीजिए। यदि वह कहेगा तो आपका मामला एम्पावर्ड कमेटी तथा कैबिनेट से तुरंत अनुमोदित हो जाएगा।

CM योगी शुक्रवार को अयोध्या में विभिन्न कार्यक्रमों में होगें शामिल

पत्रावली में प्रकरण को टाल दिया गया

शिकायत कर्ता ने बताया कि अधिकारी के कहने पर हमने निकांत जैन से बात की। निकांत ने मुझे हिसाब करने को बोला। पूरे मामले के लिए पांच फीसदी की मांग की। अग्रिम के रूप में धन मांगा। चूंकि, मेरे मालिक उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से इस प्रोजेक्ट के लिए मिले थे, इसलिए हमने निकांत को मना कर दिया। बाद में मुझे पता चला कि मेरे मामले में संस्तुति होने के बाद पत्रावली में प्रकरण को टाल दिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने किया रोजा इफ्तार आयोजन

अयोध्या,( जय प्रकाश सिंह)। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन (Former minister Tejnarayan Pandey Pawan) ने ...