लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य में आगामी 6 सितम्बर, शुक्रवार को भव्य ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अवसर पर सीएमएस अपने 4000 से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पुरस्कारों से सम्मानित करेगा, जिसमें नगद धनराशि व आकर्षक उपहार शामिल है।
भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस भव्य समारोह में सीएमएस शिक्षकों व उनके माता-पिता को सार्वजनिक रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा एवं उनकी माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ से पूर्व सीएमएस शिक्षक ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर जन-समुदाय को संदेश देंगे कि बदलते युग की चुनौतियों का सामना करने हेतु छात्रों को चारित्रिक व मानवीय गुणों से युक्त बनाने में अपना योगदान दें। सीएमएस शिक्षकों का ‘चरित्र निर्माण मार्च’ 6 सितम्बर, शुक्रवार को प्रातः 7.00 बजे गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित मकदूमपुर पुलिस चैकी से प्रारम्भ होकर सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम तक जायेगा, जहाँ यह विशाल मार्च ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ में परिवर्तित हो जायेगा।