Breaking News

कोविड प्रोटोकॉल के साथ सीएमएस के छात्रों ने की चैरिटी ड्राइव, जरूरतमंदों को बाँटे कंबल और गर्म कपड़े

लखनऊ। शहर भर के सभी 18 कैम्पस से सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एहसास फाउण्डेशन के साथ मिलकर एक मानवीय कार्य कर यह सिद्ध कर दिया है कि सीएमएस छात्र न केवल पढ़ाई में बल्कि, सामाजिक और मानवीय कार्यो में भी अग्रणी हैं। सीएमएस छात्रों ने इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण कर एक मिसाल पेश की है। सर्द रात में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों ने कम्बल पाकर राहत की साँस ली और इस पुनीत कार्य के लिए खुले दिल से छात्रों को आशीर्वाद दिया। कंबल और गर्म कपड़ों के वितरण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।

चारबाग, गोल मार्केट, परिवर्तन चौक, मेडिकल कालेज और गोमती नगर के क्षेत्रों में हुई सीएमएस की चैरिटी ड्राइव 

इस चैरिटी ड्राइव के अन्तर्गत, सीएमएस कानपुर रोड, आर.डी.एस.ओ., आनन्द नगर और स्टेशन रोड कैम्पस के छात्रों ने चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में कंबल वितरण किया। वहीं, सीएमएस महानगर और इन्दिरा नगर कैम्पस के छात्रों ने गोल मार्केट, सीएमएस अशर्फाबाद, चौक और राजेन्द्र नगर (प्रथम) कैम्पस के छात्रों ने मेडिकल कालेज चौराहे पर गरीब व जरूरतमंदों की मदद की। इसी प्रकार, सीएमएस अलीगंज, राजाजीपुरम और राजेन्द्र नगर कैम्पस के छात्रों ने परिवर्तन चौक पर जबकि, सीएमएस गोमती नगर कैम्पस के छात्रों ने गोमती नगर क्षेत्र में चैरिटी ड्राइव आयोजित की। सीएमएस की संस्थापिका और प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी और संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सीएमएस के छात्रों को इस नेक कार्य को करने के लिए बधाई दी है।

Report – Anshul Gaurav

About reporter

Check Also

जिले के कटघर थाने में नए कानून के तहत पहला केस, पति के खिलाफ मारपीट का मामला हुआ दर्ज

नए कानून के तहत मुरादाबाद के कटघर थाने में सोमवार को पहला केस दर्ज किया ...