Breaking News

इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया उन्हें याद

वाराणसी। सरैयां स्थित अल्पसंख्यक कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पार्षद हाजी ओकास अंसारी के नेतृत्व में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती बड़ी शिद्दत के साथ मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रीद्धांजली अर्पित की गई।

इस अवसर पर हाजी ओकास अंसारी ने बताया कि श्रीमती इंदिरा जी जब पहली बार देश की प्रधानमंत्री बनी उस वक्त देश कठिन परिस्थियो से गुजर रहा था। देश का दुश्मन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज़ नही आ रहा था, तब उन्होंने पाकिस्तान की हैसित बताते हुए उसके दो टुकड़े कर बांग्लादेश को आज़ाद कराया।

उन्होंने देश की आर्थिक स्तिथि मजबूत करने के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण कराया और किसान भाइयों को मजबूत करने के लिए देश मे हरित क्रांति लायी। उन्होंने अपने जीवन में दो पुस्तक भी लिखी। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष हाजी तौफीक कुरैसी ने किया। इस मौके पर मोहम्मद महतो ,बेलाल अंसारी, समसुद्दीन, मुबारक अली, मो. अमान, दानिश, जावेद वारसी, फरहान, अज़ान, मुकसीद, अख्तर खान, यसाल, जीशान, अख़लाक़, मो. आसिफ, नियाज़ अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...