रायबरेली। लालगंज क्षेत्र मे साइबर अपराधों की बाढ सी आ गयी है। आये दिन खाताधारको के खाते से नेट बैंकिंग के जरिये साइबर अपराधी पैसा हडप कर रहे है।cyber-criminals-havoc-release
साइबर क्राइम के ताजे दो मामले
साइबर क्राइम के ताजे दो मामले पूरे बन मजरे बसंतपुर कठोइया और पूरे सेवकराम मजरे मैदेमऊ का बताया जा रहा है। पूरे बन मजरे बसंतपुर कठोइया की अंजू पुत्री रामशंकर ने बताया कि उसका खाता बीओबी मे है। बीते 19 जुलाई को साइबर अपराधियो ने 12 बार मे 50 हजार निकाल लिया है। वहीं दूसरी घटना के पीडित बृजेश कुमार ने बताया कि उसका खाते से 17 जुलाई को 23 हजार 900 रूपये अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिये गये। दोनो मामलो की सूचना पीडितो के द्वारा लालगंज पुलिस से की गयी है।
परिचालक से लूट
रायबरेली। गुरूवार की रात रोडवेज बस में अज्ञात लुटेरों ने बस परिचालक से रूपयो से भरा बैग लूट लिया और बस रोककर फरार हो गये। घटना की सूचना बस कंडक्टर ने लालगंज पुलिस को दी। जहां पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
परिचालक हरिकरन ने बताया
परिचालक हरिकरन ने बताया कि गुरूवार रात नौ बजे के करीब वो बस संख्या यूपी 33 एटी 8156 मे सवारी लेकर रायबरेली से कानपुर जा रहा था।लालगंज मे बस रूकने पर दो युवको ने चढकर सेमरी चौराहे का टिकट लिया।लेकिन दोनो युवको ने सैम्बसी पुलिया के पास चालक से बस रोकने को कहा।बस रूक ही रही थी कि दोनो युवको मे से एक युवक पहले उतरा और दूसरे ने उससे रूपये भरा बैग लूट लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। परिचालक के अनुसार बैग मे 7600 रूपये व अन्य सरकारी अभिलेख थे।पुलिस अभी तक बस लूट की घटना मे अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है।