लखनऊ- राजधानी की सबसे मशहूर टीले वाली मस्जिद के इमाम के निधन से राजधानी के सुन्नी समुदाय मे शोक की लहर है.टीले वाली मस्जिद के इमाम सैयद शाह फजलुर्रहमान वाईज़ी का लंबी बीमारी की वजह से सोमावर के दिन संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में इलाज के दौरान निधन हो गया.इमाम लंबे समय से उच्च रक्त चाप की बीमारी से पीड़ित थे.इमाम के निधन की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों का पीजीआई के बाहर जमावड़ा लग गया.
एसजीपीजीआई से इमाम का शव टीले वाली मस्जिद लाया गया जहाँ उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगो का हुजूम एकट्ठा हो गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इमाम के अंतिम दर्शन के लिए टीले वाली मस्जिद पहुंचे.
आज जमाने से नेक फरिश्ता रुखसत हो गया.वाईज़ी साहब एक नेक दिल इंसान थे जिनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती-अब्दुल इरफान मिया फिरंगी महली (शहर -ए – काजी )