Breaking News

क्षेत्र पंचायतो द्वारा कराए जाएं मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्य: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र पंचायतों द्वारा इम्प्लीमेंटिंग एजेन्सी के रूप महात्मा गाधी नरेगा योजनान्तर्गत विकास कार्य जरूर कराये जांय।

इस संबंध में मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्धारित प्राविधानों तथा शासनादेशो का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए।

👉यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, 22 फरवरी को पहला पेपर, जाने पूरी डेटशीट

क्षेत्र पंचायतो द्वारा कराए जाएं मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्य: केशव प्रसाद मौर्य

इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारियों (जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा) को मनरेगा योजना के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायतों द्वारा कार्य कराये जाने हेतु प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति सक्षम स्तर से प्राप्त कर कार्य प्रारम्भ कराये जाने सम्बन्धी जिलों को भेजे गये पत्रों का हवाला देते हुए निर्देश दिए गए हैं कि इस सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये स्पष्ट दिशा-निर्देशों का फील्ड स्तर पर अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएं।

👉वसुंधरा नहीं बनी सीएम तो क्या होगा राजस्थान की सियासत का हाल, पढ़ें पूरी खबर 

About Samar Saleel

Check Also

अपहरण मामले में पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा, मेरठ के थाने पहुंची सुनील पाल की पत्नी

मेरठ:कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ ...