Breaking News

देवकली मंदिर राज्य सरकार के अधीन

औरैया। यमुना तट पर स्थित कालेश्वर जी महाराज मंदिर देवकली को राज्य सरकार में निहित कर जिला प्रशासन ने अपने अधीन ले लिया है। उपजिलाधिकारी सदर रमेश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की सदर तहसील के ग्राम कस्बा खानपुर में यमुना नदी के किनारे पर स्थित मंदिर देवकली मामले में दायर वाद राज्य सरकार बनाम महंत ललित स्वरूप में पारित आदेश के क्रम में श्री कालेश्वर जी महाराज विराजमान मंदिर देवकली एहतमाम दयालु स्वामी चेला मधुसूदन मंदिर के नाम दर्ज कुल छह किता रकवा 3.4480 हेक्टेयर भूमि को श्रेणी (1) एवं राज्य सरकार में निहित किया गया है।

बताते चलें कि आम जनमानस की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि जनपद के सुप्रसिद्ध देवकली मंदिर को जिला प्रशासन ने अपने अधीन ले, जो अब पूरी होती नजर आ रही है, प्रशासन द्वारा ट्रस्ट बनाने की भी तैयारी शुरू कर दी है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...