Breaking News

35 घंटे के लॉकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे डीएम

औरैया। जिले में 35 घंटे के लाॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी समेत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों ने सड़कों पर उतर बाजारों का किया निरीक्षण। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शासन द्वारा पूर्व में घोषित 35 घंटे (शनिवार शाम आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक) के लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शनिवार शाम आठ बजे से पहले ही सड़कों पर उतर बाजारों व गलियों में भ्रमण कर जहां समय से मार्केट बंद करा दिया, वहीं बाहर दिखने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दे‌ घरों के अंदर रहने को मजबूर दिया, हालांकि कुछ लापरवाह व गैर जिम्मेदार लोग इस दौरान लुका छिपी करते नजर आये।

लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर उतर बाजारों का निरीक्षण कर मोर्चा सम्हाला और लोगों से ‌अपील करते हुए कहा‌ कि वह स्वयं व अपनों के जीवन की रक्षा के लिए सोमवार की सुबह ‌सात बजे तक अपने घरों में रहें। इस दौरान उन्होंने बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ जुर्माना ‌वसूलने का भी निर्देश दिया।

इस दौरान औरैया में सीओ सदर सुरेंद्र नाथ यादव, तहसीलदार सदर राजकुमार चौधरी, नायब तहसीलदार पवन कुमार सिंह, बिधूना में एसडीएम राशिद अली खान व सीओ मुकेश प्रताप सिंह‌ समेत सभी थानों का पुलिस फोर्स जिले के चप्पे-चप्पे में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सक्रिय नजर आया।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...