Breaking News

यूपी में पहली बार नशामुक्त टीम खेलेगी क्रिकेट

• इटौंजा की इंदिरागांधी प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज उतरेगी नशामुक्त तूफान इलेवन क्रिकेट टीम

इटौंजा/लखनऊ। नगर पंचायत इटौंजा की मशहूर इंदिरागांधी प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता के 30वें आयोजन में बुधवार को नया आगाज होगा। नशामुक्त तूफान इलेवन टीम आज नशे के खिलाफ चौका, छक्का मारेगी। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि हम लोग समाज को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक प्रकार के कार्य कर रहे हैं। हम जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल के मार्गदर्शन में पिछले छह महीने से नशामुक्ति का अमृत कलश लेकर गांव-गांव घूम रहे हैं। विद्यालयों में नशामुक्त संकल्प सभा कर रहे हैं। साथ ही, हम नशामुक्त चौपाल लगा रहे हैं। हम बख़्शी का तालाब विकासखंड से पूरे देश को नशामुक्ति का संदेश देने का सत्प्रयास कर रहे हैं।

इसी कड़ी में हमने बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी विजय शुक्ल की ‘तूफान इलेवन’ टीम को “नशामुक्त तूफान इलेवन” टीम बना दिया है। इस नशामुक्त टीम को आरआर परिवार प्रायोजित कर रहा है। आज सुबह 10 बजे हमारी नशामुक्त तूफान इलेवन टीम पहली बार इटौंजा के खेल मैदान में उतरेगी। हमारी नशामुक्त तूफान इलेवन टीम चंद्रशेखर आजाद स्पोर्ट्स क्लब से भिड़ेगी। हमारी टीम का प्रत्येक खिलाड़ी नशामुक्त ड्रेस में होगा। हमारा हर खिलाड़ी नशे के खिलाफ चौका, छक्का मारेगा।

देशी दूल्हा-विदेशी दुल्हन….न्यूजीलैंड की शैनल ने दिबियापुर के रामजी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से रचाई शादी

नशामुक्त सेनानी नागेन्द्र ने बताया कि इटौंजा के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी श्रीकांत मिश्रा ने आज से 30 वर्ष पहले इंदिरागांधी प्रियदर्शिनी क्रिकेट प्रतियोगिता की नींव रखी थी। तब से आजतक यह प्रतियोगिता बड़े स्तर पर आयोजित होती आ रही है। इसमें यूपी के अनेक जिलों की क्रिकेट टीमें अपना जौहर दिखाती हैं। इस वर्ष हमारी नशामुक्त तूफान इलेवन टीम भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी।

About Samar Saleel

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...