Breaking News

रामलीला के मंचन के बीच राम और रावण में हुई धक्का-मुक्की, उत्तेजना में मंच पर हुआ बखेड़ा

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में हैरान करने वाला मामला सामने आया। गांव सलेमपुर गोसाईं में रामलीला के मंच पर उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया, जब राम और रावण रूपी कलाकार के बीच आपस में धक्का मुक्की हो गई।

ऑटो लोन लेने वालों को छूट दे रहे बैंक, डीलर भी कर रहे ऑफर की पेशकश; कर्ज लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

रामलीला के मंचन के बीच राम और रावण में हुई धक्का-मुक्की, उत्तेजना में मंच पर हुआ बखेड़ा

देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। तभी रामलीला कमेटी के लोग मंच पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। हालांकि, बाद में मंचन को पूरा कराया गया।

क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोसाईं में विजयदशमी के अवसर पर रामलीला मंचन का आयोजन हो रहा था। मंच पर राम और रावण के रूपी कलाकार युद्ध का मंचन कर रहे थे। दोनों कलाकारों के साथ मंच पर लक्ष्मण के रूप में सजे कलाकार भी थे।

युद्ध के मंचन में राम और रावण के बीच संवाद चल रहा था। रावण काफी उत्तेजना में थे। इस बीच युद्ध का मंचन शुरू होता है। देखते ही देखते दोनों कलाकारों के बीच युद्ध का मंचन विवाद में बदल गया।

Please watch this video also 

दरअसल, रावण बने कलाकार ने उत्तेजना में राम को धक्का दे दिया। जिसके बाद वह नीचे गिर गए। फिर क्या था कि राम और रावण बने कलाकार के बीच खींचतान शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख वहां मौजूद कमेटी के लोग मंच पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया।

About News Desk (P)

Check Also

हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोज़ा इफ्तार, विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक साथ बैठकर खोला रोजा

लखनऊ। पाक रमज़ान माह (Holy Month of Ramzan) के खास अवसर पर सभी धर्म सम्प्रदाय ...