Breaking News

आचार संहिता की खुलकर उड़ाई जा रही धज्जियां!

वाराणसी. प्रदेश में चल रहे चुनावी महापर्व पर चुनाव आयोग के गंभीर रुख के बाद भी जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।आदर्श आचार संहिता की सख्ती को पलीता कोई और नही बल्कि प्रशासन ही लगा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा बांटे गए ई-रिक्शा में लगे एक पार्टी के स्टीकर इसका ज्वलंत उदाहरण है,बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन इस मामले में गंभीर नही दिख रहा है और दर्जनों ई-रिक्शा शहर भर में फर्राटा भर रहे है!

सपा की प्रदेश सरकार ने बांटें ई-रिक्शे:

शासन की तरफ से समाजवादी ई-रिक्शा योजना के तहत कई जनपदों में इनका निःशुल्क वितरण किया गया था।

पार्टी विशेष का कर रहे प्रचार:

सपा के रंग में रंगे इन ई-रिक्शो पर उत्तर प्रदेश शासन का लोगो और स्लोगन लिखा हुआ है।जो सपा सरकार का प्रचार करने का सशक्त माध्यम बना हुआ है।

नही पड़ रही जिम्मेदारों की निगाह:

शहर में सरपट दौड़ रहे इन ई-रिक्शों पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नज़र न पड़ना,आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन का मामला है और इन पर कोई कार्यवाही न किया जाना प्रशासन की सक्रियता पर यक्ष प्रश्न है!

About Samar Saleel

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...