Breaking News

अक्टूबर की पहली तारीख लाई दो बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर व…

अक्टूबर महीने में त्यौहारों को भीड़ लगी हुई है ऐसे में लपीजी गैस सिलेंडर का खपत ज्यादा होगा अभी भारी गिरावट देखने को मिल रहा है चलिए जानते हैं अभी सभी शहरों का एलपीजी गैस का दाम क्या है यह भी जानेंगे । इसके साथ ही हवाई जहाज में उपयोग किए जाने वाले ईंधन की कीमतों  में भी कटौती की घोषणा कर दी है।

इसके बावजूद जेट ईंधन (ATF) के दाम बीते साल के मुकाबले 9 गुने अधिक हैं।पहली बार 16 जुलाई को दाम 2.2 प्रतिशत घटे थे वहीं एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार से एटीएफ के दामों में 4.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

इसके साथ ही दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,15,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में एटीएफ के दाम 122028 हो गए हैं।एलपीजी सिलेंडर्स में राहत कॉमर्शियल सिलेंडर पर दी गई है. इंडियन ऑयल द्वारा जारी किए गए नए रेट के मुताबिक अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का मिलेगा. इससे पहले सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए थी.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...