नैनीताल (उत्तराखंड)। अभिनेत्री व निर्मात्री सुमन पांडेय ने अपनी फिल्म कालिमा की सफलता के लिए मां नैना देवी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया व अपनी फिल्म कालिमा की सफलता की कामना की।
👉🏼ताहिरा ने आयुष्मान खुराना को लेकर किया नया खुलासा, कहा- उन्हें पसंद नहीं मेरी…
हंगामा ओटीटी पर रिलीज फिल्म कालिमा में सुमन पांडेय ने मुख्य अभिनेत्री का किरदार किया हैं। प्रेम कहानी पर आधारित यह एक मनोरंजक और पारिवारिक फिल्म हैं, जो दर्शकों को एक सामाजिक संदेश भी देती हैं।
सुमन इस फिल्म के बाद आगामी फिल्मों की तैयारी में जुट चुकी हैं। पहली फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया।कालिमा को भी दर्शक द्वारा पसंद किया जा रहा हैं। इसके बाद सुमन पांडेय की आने वाली फिल्में विलाप, कंजलोचना, एकांगी, अंतरात्मा, कंजलोचना 2 हैं।
👉🏼कई कलाओं में उस्ताद हैं ये अभिनेता, अभिनय के साथ-साथ गायकी में भी हैं माहिर
कालिमा के निर्देशक अनुभव श्रीवास्तव हैं। जबकि मुख्य अभिनेत्री व निर्मात्री सुमन पांडेय हैं। अन्य प्रमुख कलाकार राजेश प्रजापति, राधिका राजपूत, रेडिना, शुभम तिवारी, आदिल मल्लिक, अमिता सिन्हा, सिद्धार्थ साह, रितिका साह हैं।