बीकेटी/लखनऊ। नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत लखनऊ जिले के ब्लॉक बख़्शी का तालाब के ग्राम मोहम्मदपुर सरैंया (पड़ाहपुर रोड) में आगामी 14 जनवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर लगेगा। इसमें मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन हेतु पंजीकरण होगा।
नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि यह मेगा हेल्थ कैम्प सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे मध्य सम्पन्न होगा। इसमें इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय, लखनऊ के नेत्र विशेषज्ञ लोगों की आंखों का परीक्षण करेंगे।
शिविर के दौरान मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। सभी मरीजों को मुफ्त में दवा दी जाएगी। वहीं, मोतियाबिंद मरीजों को ऑपरेशन के पंजीयन हेतु 500 रुपये जमा करना होगा। इन मरीजों को ऑपरेशन उपरांत चश्मे के लिए 300 रुपये देने होंगे।
ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र ने बताया कि मोहम्मदपुर के राम सेवा आश्रम में इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आरआर ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। सब निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों को तमाम प्रकार के नशे के बारे में जागरूक किया जाएगा। मोहम्मदपुर गांव में जिला प्रभारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई में नशामुक्त पदयात्रा होगी।
पत्नी के आखरी दर्शन का भी नहीं मिला मौका कमरे के अंदर ही बनवाई इतने लाख की मूर्ति
इसके बाद राम सेवा आश्रम प्रांगण में संकल्प सभा होगी। सभा में लोगों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया जाएगा। हेल्थ कैम्प में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया।