• प्रदेश के 75 जनपदों व 18 मंडलों से होकर जिले में पहुंची दैनिक जागरण महाकुंभ यात्रा..
सुल्तानपुर। मंगलवार को प्रदेश के 75 जनपदों व 18 मंडलों से होकर जिले में पहुंची दैनिक जागरण महाकुंभ यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। गौरक्षा वाहिनी ने महाकुंभ यात्रा का कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंची महाकुंभ यात्रा का फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
दैनिक जागरण महाकुंभ यात्रा को जिले में पहुंचने पर जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। जानकारी देते हुए गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि दैनिक जागरण द्वारा आयोजित महाकुंभ यात्रा प्रदेश के 75 जनपदों व 18 मंडलों से होकर आज मंगलवार को हमारे जनपद में पहुंचने पर गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने महाकुंभ यात्रा को फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
सभी अपने नाम के आगे सनातनी लिखें- सर्वेश सिंह
गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने कहा कि हम यह सभी से आग्रह करते हैं कि सभी हिंदू भाई अपने नाम के आगे सनातनी लिखना आज से शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन ही हम सभी का धर्म और इतिहास है। सनातन धर्म से ही हम सभी को संस्कार मिला है। आने वाले समय में प्रत्येक घरों में सनातन धर्म के लिए सभी बच्चों को उनके माता-पिता द्वारा बताया जाए। इसके लिए हमारी माताओं और बहनों को आगे आना चाहिए।
इस दौरान डॉ डीएस मिश्रा, विजय रघुवंशी, गौ रक्षवाहिनी के महामंत्री जय शंकर दुबे, गौरक्षा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार उदय प्रकाश मिश्रा, कुड़वार ब्लाक प्रभारी गया बख्श दूबे, संरक्षक अनिल तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप कसौधन, कार्यालय प्रभारी अनुज प्रताप सिंह, जिला सचिव सुभाष सोनकर,मीडिया प्रभारी रवि दुबे, मुकेश कुमार, बल्लभ श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता आदि गौरक्षा वाहिनी के लोग मौजूद रहे।