शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity MasterChef) में गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ऐसे प्रतियोगी हैं जो मुश्किल से मुश्किल रेसिपी को भी आसानी बना लेते हैं। हाल ही में एक एपिसोड में चाट रेसिपी बनाने की चुनौती (Chaat recipe making challenge) दी गई थी। इस चाट रेसिपी को बनाने के दौरान गौरव खन्ना ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया, दिल्ली में गुजारे अपने दिनों की कई बातें साझा कीं।
सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी वार्ताकारों के बीच वार्ता शुरू, जानें आगे क्या होगा
दिल्ली की यादों में खो गए गौरव खन्ना
गर्मी और सर्दियों की छुट्टी में गौरव खन्ना कानपुर से दिल्ली अपने रिश्तेदारों के घर जाया करते थे। उन छुट्टियों में गौरव ने दिल्ली की चाट खूब खाई है। वह कहते हैं, ‘आज जब चाट रेसिपी बनाने की चुनौती मिली तो मुझे दिल्ली के पुराने दिन याद आ गए। सच में दिल्ली दिल वालों की है और यहां का खाना तो कमाल का है।’
शो में हुए झगड़े को लेकर चर्चा में आए
पिछले दिनों शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में गौरव खन्ना और निक्की तंबोली के बीच झगड़ा भी हुआ। इस झगड़े में गौरव का सपोर्ट सोशल मीडिया यूजर्स ने किया था। दरअसल, निक्की तंबोली ने गौरव खन्ना को शो में असुरक्षित इंसान बता दिया था। जब झगड़ा ज्यादा बढ़ा तो निक्की ने गौरव से माफी मांगने की जिद्द पकड़ ली।
सीरियल अनुपमा को अचानक छोड़ दिया
गौरव खन्ना के करियर फ्रंट की बात करें तो वह कुछ समय पहले तक सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आ रहे थे। लेकिन अचानक ही अभिनेता ने ये सीरियल छोड़ दिया। गौरव से पहले भी कई एक्टर्स इस सीरियल को छोड़ चुके हैं। इस सीरियल में रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका में नजर आती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि गौरव और रुपाली गांगुली के बीच अनबन हो रही थी, इसलिए अभिनेता ने शो छोड़ दिया।