लखनऊ। संरक्षित रेल परिवहन, यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतू पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने आज मुख्यालय से आए अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक संजय त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एमके अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आरके पाण्डेय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल एवं मण्डल रेल प्रबन्धक (लखनऊ) आदित्य कुमार तथा अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) संजय यादव व मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ मण्डल के बस्ती-गोण्डा रेल खण्ड के मध्य रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड, पॉइंट एवं क्रॉसिंग, सिग्नल, कर्व तथा पुलों का संरक्षा ऑडिट निरीक्षण किया।
निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक ने सेफ्टी ऑडिट टीम के साथ बस्ती स्टेशन पहुंचने पर संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, लाइन संख्या दो पर पॉइन्ट एवं क्रासिंग तथा स्टेशन पर अग्निशमन उपकरणों का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की।
निरीक्षण के अगले चरण में श्री रमण ने बस्ती-बभनान स्टेशनों के मध्य ‘कुआनो’ नदी के मेजर ब्रिज सं0 281 अप एवं कर्व संख्या पांच पर संरक्षा मानकों का निरीक्षण किया तथा बभनान स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम, रिले रूम, बैटरी रूम एवं फुटओवर ब्रिज का संरक्षा आडिट किया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर, पॉइंटसमैन तथा विद्युत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान भी परखा।
इसके पश्चात महाप्रबन्धक नेे मसकनवा-लखपतनगर स्टेशनों के मध्य एलएचएस सं-238 तथा लखपतनगर -मनकापुर स्टेशन के मध्य नॉन इन्टरलॉक समपार सं-241 पर उपलब्ध संरक्षा उपकरणों लीवर लॉक, बूम लॉकिंग, प्राइवेट नम्बर स्थानान्तरण रजिस्टर, सेफ्टी चेन, पटाखा संकेत एवं हैण्ड टॉर्च की जाँच की तथा कार्यरत गेट मैन से फाटक टूटने अथवा फेल होने की दशा में बरती जाने वाली संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली पर संरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की।
👉अधिक मास (पुरुषोत्तम मास) एवं उपासना का महत्व
तदुपरान्त लखपतनगर-मनकापुर के मध्य इन्टरलॉक समपार सं-243 के बूम लॉक की लाकिंग एवं हाईट गेजों के संस्थापन का गहनता से निरीक्षण किया तथा ऑन ड्यूटी गेटमैन से संरक्षा सावधानियाँ एवं कार्यप्रणाली का संरक्षा ज्ञान परखा। इसके पश्चात श्री रमण द्वारा मनकापुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पैनल रुम तथा इंजीनियरिंग गैंग संख्या 19ए के कर्मियों की कार्यशीलता एवं संरक्षा ज्ञान की जांच की गई।
अपने निरीक्षण के अन्त में गोण्डा जं. पहुंचने पर श्री रमण ने गोण्डा स्टेशन स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने रनिंग रूम में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष, एवं शौचालय/स्नानघर की सफाई का जायज़ा लिया तथा विश्राम कर रहे लोको पायलट एव गार्ड से उनकी आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की। तदुपरांत महाप्रबंधक ने एकीकृत क्रू लाबी में ’काउंसलिंग’ पंजिका, पंजिका, ’साइन आन एवं साइन आफ’ पंजिका, ’स्पेड’ पंजिका, ’रैण्डम ब्रेथ एनालाइज़र’ पंजिका, काउंसलिंग पंजिका एवं कर्मचारी परिवाद पंजिका का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ट्रेन संचलन से जुड़े उपस्थित लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन के डयूटी के दौरान आने वाली कठिनाइयों एवं सुझावों से अवगत हुए।
👉ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात
तदुपरांत, महाप्रबन्धक ने गोण्डा यार्ड में गुड्स ‘सिक लाइन’ मे हो रहे ‘रिपेयरिंग’ कार्य एवं दुर्घटना राहत यान, दुर्घटना चिकित्सा सहायता यान का निरीक्षण किया तथा आकस्मिक दुर्घटना के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों तथा उसकी कार्यशीलता को देखा। इसके पश्चात गोंडा यार्ड तथा बीसीएन आरओएच् (रूटीन ओवरहालिंग) डिपो में अनुरक्षण अनुभागों का निरीक्षण किया। इसके उपरांत महाप्रबन्धक ने उक्त अनुभागों में बीसीएन के रखरखाव तथा शेड्यूल अनुरक्षण कार्य का जायजा लिया तथा अनुरक्षण के दौरान पालन किये जाने वाले सुरक्षा मानकों तथा मशीनों की तकनीकी बारीकियों पर संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजरों से जानकारी ली। इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने प्रिंट मीडिया एवं जेडआरयूसीसी के प्रतिनिधियों से वार्ता की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल व दूरसंचार इंजिनियर ,वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सा.), वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस), मण्डल विद्युत इंजीनियर/परिचालन, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/प्रथम, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी, एरिया मैनेजर (गोंडा), सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी