Breaking News

जरूरतमंदों को लाभानिवत करने हेतु भारत सरकार ने लागू की हैं योजनाएं- डॉ० राम शंकर कठेरिया

औरैया। भारत सरकार व प्रदेश सरकार की चल रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट में सांसद लोकसभा प्रो डॉ राम शंकर कठेरिया द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र वितरण के समय सांसद द्वारा लाभार्थियों से योजनाओं द्वारा प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी भी प्राप्त की।

जरूरतमंदों को लाभानिवत करने हेतु भारत सरकार ने लागू की हैं योजनाएं- डॉ० राम शंकर कठेरिया

कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय द्वारा सांसद प्रो0 डॉ राम शंकर कठेरिया जी का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के दौरान,  सांसद कठेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा जरूरतमंद लोगों को कई प्रकार की लाभकारी योजनाओं को लागू कर आम जनमानस को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

योजनाओं को आप सभी तक पहुंचाने में जनपद के अधिकारी गण तत्पर रहते हैं। योजनाओं से सम्बंधित यदि किसी भी आम जनमानस को कोई भी समस्या हो तो आप उस योजना से संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। सभी अधिकारी गण समस्याओं के निराकरण को तत्पर रहते हैं।

कार्यक्रम के दौरान दो महिलाओं की गोद भराई एवं एक बच्चे को अन्नप्राशन करवाया गया। इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 लेपटॉप वितरित किए गए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 5 लाभार्थी, आयुष्मान योजना के 05 लाभार्थी, बाल सेवा योजना के 05 लाभार्थी के साथ साथ कई अन्य योजनाओं के 05-05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

प्रमाण पत्र वितरण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, सदस्य विधान परिषद प्राशु दत्त द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि कन्नौज रिया शाक्य, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व अन्य जनप्रतिनिधि व संबन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – शिव प्रताप सिंह सेंगर

About reporter

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...