Breaking News

बाढ़ पीड़ितों के साथ सरकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. राहत शिविरों में पहुँच कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केन्द्र व राज्य सरकार हर पीड़ित व्यक्ति कि साथ खड़ी है.

👉पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

प्रदेश के इक्कीस जनपदों के सात सौ से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. जनपदों में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की सात कम्पनियां तथा पीएसी की आठ कम्पनियां बाढ़ बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

बाढ़ पीड़ितों के साथ सरकार

बाढ़ प्रभावित जनपदों में करीब छियालीस हजार अधिक ड्राई राशन किट, चार लाख से अधिक लंच पैकेट और छब्बीस हजार से अधिक डिग्निटी किट वितरित की जा चुकी है. 2,000 से अधिक मेडिकल टीमें गठित की गई हैं.

पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था, पशु चारा शिविर स्थापित किए गए. 28 लाख से अधिक पशुओं का टीकाकरण
किया गया. पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों में रहने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक-एक आवास उपलब्ध कराया जाएगा. आंशिक क्षतिग्रस्त हुए मकानों क्षतिग्रस्त हुई झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को मुआवजा देने के आदेश निर्गत किए गए.

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...