● बूस्टर डोज़ लेने के लिए लोगों को करते हैं जागरूक
● सुगौली सामुदायिक अस्पताल में हैं स्वास्थ्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत
मोतिहारी। जिले के लोगों ने जागरूकता के साथ कोविड टीकाकरण कराया है। जिसके कारण ही अब जिले में कोरोना का तीसरा लहर फीका पड़ गया है। यह कहना है सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मसमाज कुमार का। उन्होंने बताया कोविड बूस्टर डोज़ लेकर महामारी के भय से हुआ मुक्त। जिले में कोविड के मामलों में काफी कमी आई है, परन्तु अभी भी प्रतिदिन कोविड के मामले आ रहे हैं। जिनसे बचने के लिए हम सभी को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कोविड का टीकाकरण कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज़ लेने के लिए, टीका से वंचितों को कोविड 19 टीका लेने के लिए व आम लोगों, महिलाओं,बुजुर्गों को भी जागरूक करते हैं। उनका मानना है कि कोविड की एक डोज से व्यक्ति अधूरा है। जब तक दोनों डोज न मिले तब तक कोरोना का खतरा बना रहता है। वहीं जिन्हें कोविड की दोनों टीका लिए हुए 9 माह से ज्यादा समय हो गया है वैसे लोगों को कोरोना के खतरों से बचने के लिए बूस्टर डोज़ लगवाना चाहिए।उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोविड की दोनों ही वैक्सीन उपलब्ध हैं। यहाँ टीकाकरण केन्द्र पर डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध है।
पहले की अपेक्षा युवाओं में बढ़ी जागरूकता: स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मसमाज कुमार ने बताया कि 15 वर्ष से ऊपर के युवाओं में कोविड टीका को लेकर पहले की अपेक्षा जागरूकता बढ़ी है। लोग जागरूकता के कारण कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए अब टीकाकरण में जोश दिखा रहे हैं। किसी के बहकावे में न आयें टीकाकरण जरूर कराएं: स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि टीकाकरण के बारे में किसी के भी बहकावे में न आयें। कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर हम सभी कोविड 19 के अनेक रूपों से बच सकते हैं। सरकार द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, अतः सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। इससे परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा।
कोरोना काल में इन बातों का ध्यान जरूर रखें:
– कृपया साफ सुथरे 3 लेयर मास्क का उपयोग करें ।
– यथासंभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं।
– दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें ।
– नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं ।
– कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।