Breaking News

मोटरसाइकिल को इस लड़के ने दिया नया रूप, बनाया 20 फीट तक उड़ने वाला यह हेलीकॉप्टर

जुगाड़ के पार्ट्स से हेलीकॉप्टर बनाने वाला राजस्थान का एक युवक इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। आभानेरी, दौसा जिले का एक गांव है। यहां रहने वाले चेतराम गुर्जर ने आईआईटी की है। जब वो पढ़ाई कर रहा था तब उसने हेलीकॉप्टर बनाने का सपना देखा था। आखिरकार उसने मोटर पार्ट्स खरीदें और फिर हेलीकॉप्टर बनाने में सफलता पाई। इस हेलीकॉप्टर में एक आदमी बैठ सकता है।

इसका वजन करीब 400 किलो है। चेतराम बताते हैं कि उसने पहले हेलीकॉप्टर में मोटरसाइकिल का सिंगल इंजन लगाया था लेकिन उससे हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद डीजल का इंजन लगाकर उड़ाने की कोशिश की लेकिन तब भी कामयाबी नहीं मिली। आखिर में चेतराम ने होंडा सीबीजेड मोटरसाइकिल के दो इंजन लगाएं उसके बाद हेलीकॉप्टर उड़ने लगा। युवक का दावा है कि हेलीकॉप्टर 20 फीट की ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम है।

About News Room lko

Check Also

‘PM के लिए अतिक्रमण हट सकते हैं तो आम आदमी के लिए क्यों नहीं’, राज्य सरकार और BMC को फटकार

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को सड़कों और फुटपाथ को लेकर राज्य सरकार और बीएमसी को ...