Breaking News

टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से दी शिकस्त

टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया  पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 153 रन बनाए थे, जवाब में अतिथि टीम ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया. इंग्लैंड की ओर से 59 रन की पारी खेलने वाले जेम्स विन्स को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. ये उनके टी20 करियर का पहला अर्ध शतक रहा.

मैच में न्यूजीलैंड की आरंभ बेहद बेकार रही थी  सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल महज दो रन बनाकर आउट हो गए. कॉलिन मुनरो भी ज्यादा रन नहीं बना सके  21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टिम शिफर्ट ने पारी को संभालने की प्रयास करते हुए 32 रन बनाए. इसके बाद रॉस टेलर ने 35 गेंदों पर 44 रन  डैरिल मिचेल ने 17 गेंदों पर नाबाद 30 रन की तेज पारी खेलकर टीम का स्कोर 153 रनों तक पहुंचाया. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई. अतिथि टीम की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट तो सैम कुरेन, आदिल राशिद  पैट्रिक ब्राउन ने एक-एक विकेट लिया.

विन्स ने खेली 59 रन की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की आरंभ भी खास नहीं रही  37 रन के स्कोर पर डेविड मलान (11) के रूप में पहला विकेट गिर गया. फिर 68 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (35) के रूप में दूसरा विकेट गिरा. इसके बाद जेम्स विन्स ने कैप्टन मोर्गन के साथ मिलकर 54 रन की साझेदारी की  स्कोर को 122 रन तक ले गए. विन्स 38 गेंदों पर सात चौके  दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद मॉर्गन ने नाबाद 34  सैम बिलिंग्स ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए.

मोर्गन ने गेंदबाजों को श्रेय दिया

इंग्लिश टीम के कैप्टन इयॉन मोर्गन ने मैच में जीत के बाद अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘इस मैच में हार-जीत का निर्णय तो पहली पारी में ही हो गया था, जेम्स विन्स ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन आज का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है.‘ न्यूजीलैंड टीम के रेगुलर कैप्टन केन विलियम्सन इस सीरीज से बाहर हैं  उनकी स्थान पर टिम सउदी कप्तानी कर रहे हैं. पराजय के बाद सउदी ने कहा, ‘खेल के तीनों ही क्षेत्रों (बॉलिंग, बैटिंग  फील्डिंग) में हम थोड़ा निर्बल साबित हुए. हमें बोर्ड पर एक ऐसा स्कोर मिला था, जिसका बचाव हम कर सकते थे, लेकिन गेंदबाजी  फील्डिंग में निर्बल रहने की वजह से हमें मदद नहीं मिली.

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...