Breaking News

उत्तर कोरिया की आर्थिक हालत को देखते हुए चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र से की ये बड़ी अपील

हथियार बनाने की सनक के चलते सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने उत्तर कोरिया की आर्थिक हालत को मिट्टी में मिला दिया है और अब वहां पर भूखमरी की स्थिति आ गई है।

उत्तर कोरिया की मदद करने के लिए चीन और रूस ने संयुक्त राष्ट्र से लगे कड़े प्रतिबंध खत्म करने के लिए कहा है।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर जो प्रतिबंध लगाए हैं उनमें समुद्री भोजन और कपड़ों के निर्यात से लेकर परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों के आयात पर लगी सीमा और विदेशों में काम करने वाले उसके नागरिकों पर और उनकी कमाई घर भेजने पर रोक शामिल है।

संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने साल 2018 में कहा था कि, इन प्रतिबंधों ने सभी उत्तर कोरियाई निर्यात और उसके 90 प्रतिशत व्यापार को रोक दिया था। यहां तक की उन श्रमिकों के ग्रुप को बैन कर दिया गया था जिन्हें उत्तर कोरिया ने पैसा कमाने के लिए विदेश भेजा था।

चीन और रुस ने एक बार फिर से सनकी तानाशाह के लिए आवाज उठाई है। चीन को पहले से बी उत्तर कोरिया का काफी करीबी माना जाता है। उसके इस देश के साथ काफी पुराने संबंध हैं। दोनों ही देशों के बीच व्यापार भी लंबे वक्त से चल रहा है।

 

About News Room lko

Check Also

सैम पित्रोदा ने फिर कांग्रेस को मुसीबत में डाला!

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए नई मुसीबत पैदा हो गई। दूसरे चरण की वोटिंग ...