उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि यह धारा छह जुलाई तक लागू रहेगी।
वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद आज से कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ विभिन्न जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पर विचार किया। कम होती संक्रमण दर के मद्देनजर जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रखने के लिए 600 सक्रिय केस का मानक तय किया गया है।
दक्षिण और पूर्वी राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अब भी कमी नहीं आई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाई गई पाबंदियों में कुछ ढील देते हुए राज्य में लॉकडाउन को एक और सप्ताह बढाते हुए 14 जून तक जारी रखने की शनिवार को घोषणा की.
बैठक में बताया गया कि आज सहारनपुर में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थिति में यहां सप्ताह में पांच दिन सुबह 7 बजे से सायं 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट देने का आदेशा दिया।