इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने की ओर अग्रसर नया गठबंधन लोकतंत्र के इतिहास में “सबसे बड़ी चुनावी धोखाधड़ी” का परिणाम है.
उन्होंने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब इजराइल के डोमेस्टिक सिक्योरिटी चीफ ने राजनीतिक हिंसा होने की संभावना को लेकर सार्वजनिक रूप से चेतावनी जारी की है.
बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने उनकी पार्टी लिकुड को शिकस्त देने वाले गठबंधन पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि इजरायल की लोकतांत्रित व्यवस्था के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ है.
इस चुनाव में ऐतिहासिक धांधली हुई है. नेतन्याहू का ये बयान ऐसे समय आया है, जब उनके सहयोगी रहे नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) ने 8 विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन किया है और इजरायल का प्रधानमंत्री बनने के लिए दावा ठोंका है.
गठबंधन से नाराज लोगों ने विपक्षी नेताओं के घरों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर धमकियों के बाद विपक्षी नेताओं बढ़ा दी गई है.