भारतीय टीम को एशियन गेम्स के पुरुषों के हैंडबॉल Handball टूर्नामेंट के प्रारंभिक मैच में चीनी ताइपे के हाथों हार का सामना करना पड़ा। एशियन गेम्स का शुभारंभ तो 18 अगस्त को होना है, फुटबॉल के मुकाबले सोमवार से शुरू हो गए।
Handball टूर्नामेंट में चीनी ताइपे ने
Handball टूर्नामेंट में चीनी ताइपे ने ग्रुप ‘डी’ के प्रारंभिक मुकाबले में भारत को 38-28 से हराया। भारत के इस ग्रुप में तीसरी टीम इराक है। पुरुष वर्ग में 13 और महिला वर्ग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। महिला वर्ग में भारत को ग्रुप ‘ए’ में द. कोरिया, कजाकिस्तान, चीन और उत्तर कोरिया के साथ रखा गया है।
भारतीय टीम को क्लियरेंस मिलने में भी परेशानी आई थी। भारतीय टीम को 12वीं वरीयता है, इसके चलते उसे भारतीय ओलिंपिक संघ से मंजूरी नहीं मिल रही थी क्योंकि टॉप 8 टीमों को ही अनुमति दी जाती है। ऑस्ट्रेलिया, उजबेकिस्तान, चीन, ओमान और यूएई जैसी टीमों के हटने से भारत को सातवीं वरीयता मिली और इसके बाद उसे अनुमति मिल पाई।