Breaking News

ASEAN : 5000 किमी खुद प्लेन उड़ाकर भारत आये ब्रुनेई के सुल्तान

नई दिल्ली। आसियान ASEAN समिट में हिस्सा लेने के लिए इस समुह के देशों के प्रमुख दिल्ली पहुंचे हैं। यह सभी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सामरोह के मेहमान भी हैं। इन मेहमानों में एक ऐसे भी हैं जो अपने देश से भारत तक अपना विमान खुद उड़ाकर पहुंचे हैं।

पीएम मोदी से ASEAN में

ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया गुरुवार को ASEAN सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे और इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात की।

  • उनकी इस भारत यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि।
  • मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए।
  • ब्रुनेई के सुल्तान खुद 5000 किमी तक अपना जम्बो जेट उड़ाकर लाए।
  • दिल्ली में उनको कॉकपीट में देखना कई लोगों के लिए आश्चर्य का विषय था।
  • हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सुल्तान ने खुद अपना विमान उड़ाया हो।
  • इसके पहले भी जब वो 2008 और 2012 में भारत आए थे तब वो खुद ही विमान उड़ाकर लाए थे।
  • बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही उनके गद्दी पर 50 साल पूरे होने का भव्य जश्न मनाया गया था।
  • ब्रुनेई के सुल्तान दुनिया के सबसे रईस राज परिवारों में से एक हैं।
  • ब्रुनेई सुल्तान को विमान उड़ाने के अलावा कारों का भी शौक है ।
  • और कहा जाता है कि रॉयल फैमिली के पास 100 से ज्यादा वाहन हैं।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...